वाशिंगटन, 03 अगस्त (वार्ता) अमेरिका के कोलाराडो राज्य के फोर्ट कार्सन सैन्य प्रतिष्ठान में शक्तिशाली तूफान के कारण कई अमेरिकी सैन्य विमान क्षतिग्रस्त हो गये।
फोर्ट कार्सन जनसंपर्क कार्यालय की विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया, “ एक अगस्त को लगभग आठ बजे, बट्स आर्मी हेलीपोर्ट पर शक्तिशाली तूफान के कारण कई अमेरिकी सैन्य विमान क्षतिग्रस्त हो गये। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, घटना में कॉम्बैट एविएशन ब्रिगेड और इन्फैंट्री डिवीजन के कई विमानों को नुकसान पहुंचा है।”
विज्ञप्ति के अनुसार मौसम के कारण अपाचे, चिनूक और ब्लैक हॉक सहित कई विमानों को नुकसान पहुंचा है। सैन्य अधिकारी नुकसान का आकलन करना जारी रखे हुये हैं। सोशल मीडिया पर फुटेज में दिखाया गया है कि गुरुवार को फोर्ट कार्सन में भयंकर तूफान के दौरान अपाचे और ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर पलट गये।