टीसीएस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई 10 अक्टूबर (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11909 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष के 11342 करोड़ रुपये की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में गुरुवार को कहा गया कि जुलाई-सितंबर की अवधि में कुल राजस्व 64,259 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 59,692 करोड़ रुपये की तुलना में 7.6 प्रतिशत अधिक है।

निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 10 रुपये अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की, जिसके लिए रिकॉर्ड तिथि 18 अक्टूबर होगी और इसका भुगतान 5 नवंबर को किया जाएगा।

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के कृतिवासन ने कहा, “ हमने देखा कि पिछली कुछ तिमाहियों के सतर्क रुझान इस तिमाही में भी जारी रहे। अनिश्चित भू-राजनीतिक स्थिति के बीच, हमारे सबसे बड़े वर्टिकल बीएफएसआई ने रिकवरी के संकेत दिखाए। हम अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के लिए अपने मूल्य प्रस्ताव को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”

कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही के अंत में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 612,724 थी, जिसमें 5,726 कर्मचारियों की वृद्धि हुयी है। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा, “ हमने साल की पहली छमाही में 11,000 नये कर्मचारियों की भर्ती की गयी है और हम योजना के अनुसार प्रशिक्षुओं को शामिल करने के लिए ट्रैक पर बने हुए हैं। हमने वित्त वर्ष 26 के लिए कैंपस हायरिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हमारा मज़बूत टैलेंट बेस और सीखने की बढ़ी हुई तीव्रता हमें उन जटिल तकनीकी परिवर्तनों के लिए अच्छी तरह से तैयार करती है, जिन्हें ग्राहक हमें सौंपते हैं।”

मुख्य वित्त अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा, “हमने इस तिमाही में टैलेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर में रणनीतिक निवेश किया है, ताकि सतत विकास सुनिश्चित हो सके। हमारे अनुशासित निष्पादन के परिणामस्वरूप बेहतर नकद रूपांतरण हुआ। हमारी दीर्घकालिक लागत संरचना अपरिवर्तित बनी हुई है, और हम उद्योग में अग्रणी लाभदायक वृद्धि प्रदान करने की अपनी क्षमता में आश्वस्त हैं।”

Next Post

गौवर्धन पूजा के साथ मनेगा एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी उत्सव: यादव

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों के हित में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी का उत्सव गौवर्धन पूजा के साथ […]

You May Like