मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात होंगे 850 पुलिस बल

सीएम का आगमन आज, कमिश्नर एवं डीआईजी भी पहुंचे

चितरंगी : प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का कल 1 अगस्त को शाम 4 बजे स्थानीय मुख्यालय में आगमन होने जा रहा है।सीएम चितरंगी पहुंचकर प्रदेश की लाडली बहनों द्वारा किए गए अपार समर्थन के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करने के साथ श्रावण मास में राखी के पूर्व विशेष उपहार देंगे। 2 दिन पूर्व ही सीएम के दौरे की जानकारी मिलने पर जिले का प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं में जुट गया।

बुधवार शाम मंत्री राधा सिंह रीवा कमिश्नर समेत डीआईजी साकेत पाण्डेय, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता एवं जिले की अन्य राजपत्रित अधिकारी व विन्धनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक भी कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान का जायजा लिये। वही सीएम की सुरक्षा में करीब 850 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Next Post

मौत के मुहाने पर हो रहा कक्षाओं का संचालन, कारी विद्यालय का मामला

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुदूर अंचल के कई विद्यालय भवन जर्जर व खंडहर में हो चुके तब्दील, कई विद्यालयों में कीचन सेड, पेयजल एवं शौचालय की भी है समस्या देवसर :जिले के जनपद शिक्षा केंद्र देवसर अंतर्गत की सुदूर एवं ग्रामीण […]

You May Like

मनोरंजन