मोदी ने यादव से दूरभाष पर चर्चा कर उज्जैन घटना की प्राप्त की जानकारी

भोपाल,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से दूरभाष पर चर्चा कर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त की।

डॉ यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायल लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन में चल रहा है। उन्होंने दोनों नगरों में जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है। घायल लोगों के बेहतर उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान महाकाल से सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Next Post

नकुलनाथ ने भरा नामांकन पत्र

Tue Mar 26 , 2024
छिंदवाड़ा,  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने आज अपना नामांकन पत्र जमा किया। श्री नकुलनाथ ने अपने पिता श्री कमलनाथ की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र जमा किया। इसके पूर्व श्री नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा क्षेत्र में एक रैली भी निकाली। रैली के दौरान […]

You May Like