जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत निदान वाटरफॉल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे युवक का शव आज झरने के पास पत्थरों में अटका मिला।
कटनी निवासी 18 वर्षीय गोपी ठाकुर पिता भरत सिंह अपने 12 दोस्तोंं के साथ निदान वाटरफॉल कटंगी घूमने आया था। रविवार दोपहर सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे। दोपहर तीन बजे नहाते समय गोपी गहरे पानी में डूब गया और तेज बहाव में बह गया था।