बामौरकला की हाथ से बनी साड़ियों के लिए हायर की इंदौर की डिजायनर

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा की ग्राम पंचायत बामौरकला में पीढ़ियों से हथकरघा बुनकर अपने हाथों से साडियां बना रहे है, समय के साथ यह साडिया हाथ से बनाने के कारण महंगी हो गई और यह बुनकर पिछले लंबे समय से कुछ पैटर्न पर ही साडिया बना रहे है। इस कारण हथकरघा बुनकरों को वह प्रॉफिट नहीं मिल पा रहा था जो उन्हें मिलना चाहिए इस कारण समर्थ करघा योजना के तहत अब इन हथकरघा बुनकरों को एक महिला डिजाइनर को बामौरकला बुनकर सेवा केंद्र वालों ने नियुक्त किया है।

3 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक में हथकरघा बुनकर के हाथों से बनी साड़ियां बिकती है। इन साड़ियों में यदि चांदी के तारों पर सोने के पानी की पॉलिश हो जाती है तो फिर उसकी कीमत डेढ़ से 2 लाख रुपए तक हो जाती है। इस तरह की साड़ियां केवल हथकरघा बुनकर ही बनाते हैं, जो ऑर्डर पर तैयार की जाती हैं। जिस साड़ी में जितना बारीक व भारी काम होता है, उसे बनाने में एक परिवार को उतना ही अधिक समय लगता है। हथकरघा बुनकरों को आगे बढ़ाने तथा उनकी मेहनत का सही प्रतिफल दिलाए जाने के लिए अब सरकार उन्हें बाजार से सीधा जोड़ने का प्रयास कर रही है।

*बदलेंगी डिजाइन, बढ़ेगी मांग, डिजाइनर नियुक्त*

अभी तक बामौरकलां के हथकरघा बुनकर अधिकांश एक ही तरह की साड़ी बना रहे थे, जबकि बाजार में अलग-अलग डिजाइन की साड़ियों की मांग है। बुनकरों को बाजार के अनुरूप साड़ियां बनाए जाने के लिए इंदौर की एक महिला डिजाइनर को बामौरकलां के बुनकर सेवा केंद्र वालों ने नियुक्त किया है। यह डिजाइनर बुनकरों को नई डिजाइन की साड़ियां बनाना सिखाएगी।

*स्किल डवलपमेंट को शुरू की समर्थ योजना*

हथकरघा बुनकर अभी तक एक ही ढर्रे पर काम कर रहे थे, लेकिन अब उनके लिए 45 दिवसीय समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण की शुरुआत 27 जुलाई से बामौरकलां में की गई है। जिसमें भारत सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसमें बुनकरों को साड़ी बनाने से लेकर बाजार तक की जानकारी से अपडेट किया जाएगा। ट्रेनिंग में शामिल बुनकर को हर दिन 300 रुपए (रोजनदारी का नुकसान न हो), देंगे, हर दिन बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

*2 से लेकर 15 दिन में तैयार होती एक साड़ी*

साड़ी बनाने के लिए लूम सरकार द्वारा बुनकर परिवारों को दिया जाता है। एक साड़ी 2 दिन से लेकर 15 दिन में तैयार होती है जिसमें जितना बारीक व भारी काम होता है, उसमें उतना ही समय लगता है। साड़ी की कीमत बाजार में 3 से लेकर 18 हजार रुपए तक में बिकती है। बाजार में हाथकरघा बुनकर साड़ियों की मांग अधिक है, तथा बामौरकलां के कारीगरों की अलग-अलग डिजाइन की जब साड़ियां बनेंगी तो उन परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

Next Post

संकट में ग्वालियर के नीम , पेड़ों पर कीटों से हमले से बचाने ड्रोन से होगा छिड़काव

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। सेकंड बटालियन में कीड़ों का हमला हुआ है। नीम के सैकड़ों पेड़ कुतरने की घटना का जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए उपसंचालक कृषि आर एस शाक्यवार ने तत्काल कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के […]

You May Like