परीक्षा का परिणाम घोषित
जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी बने टॉपर
नवभारत, जबलपुर। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। जिसमें जिले के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जिले में इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतर आया है और सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाकर उनकी इस मेहनत और परिणाम को देखते हुए उनको बधाई और शुभकामनाएं भी दी गई। सभी छात्र-छात्राओं ने अपने इस बेहतर परिणाम का श्रेय माता-पिता और अपनी स्कूल के शिक्षकों को दिया है। आगे चलकर वह ऐसे ही लगन और मेहनत से पढ़ाई करते रहेंगे,जिसके लिए उन्होंने सभी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
बारहवीं कक्षा का रहा बेहतर परिणाम
शहर में 12वीं सीबीएसई बोर्ड का बेहतर परिणाम सामने आया है। जिसमें सीबीएसई जबलपुर के 35 स्कूलों में रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाजी मारी है। रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम 95.80 प्रतिशत रहा। 12वीं में आर्या नेमा को 95.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी प्रकार आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-2 में पढ़ने वाली साक्षी तिवारी ने 12वीं में मानविकी विषय से 98.5% लाए है। आर्मी पब्लिक स्कूल की है नेहा मारुपुरलू ने विज्ञान समूह में 97.2% अंक लाये है। जबलपुर सेंट जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स स्कूल सदर की मनसा लालवानी ने कॉमर्स विषय में 96.8% अंक लाए है।
बाइक मैकेनिक की बेटी ने लाए 95.2%
रांझी सेंट गेब्रियल स्कूल की छात्रा कशिश थरेजा ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 95.2% अंक लाई है। कशिश के पिता की बाइक रिपेयरिंग की शॉप है। मां हाउसवाइफ है, जबकि कशिश की बड़ी बहन भी कॉमर्स से एम. काम कर रही है।
सेंट गेब्रियल रांझी की छात्रा कु.रिनी भौमिक ने सीनियर हायर सेकेंडरी में पीसीएम विषय में 96% से उत्तीर्ण किया। माता स्वाति भौमिक पिता रिनी भौमिक ओएफके में पदस्थ राष्ट्रीय श्रमिक नेता अनुपम भौमिक की पुत्री है।
कु.रिनी भौमिक
कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र चराडिया की पुत्री देवाँशी चराडिया केंद्रीय विघालय जीसीएफ नम्बर 1 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजेन्द्र हमेशा कर्मचारियों हित की लडाई लडने वालो मे सबसे आगे होते है और न्याय दिलाने की हमेशा कोशिश करते है।
देवाँशी चराडिया
सेंट्रल स्कूल मे अध्यनरत कु. कशिश बान ने बारहवीं कक्षा में 92% अंक लेकर अपने परिवार के साथ- साथ अपने स्कूल और जबलपुर का नाम रोशन किया। आप धीरेंद्र बान और शुभी बान की पुत्री हैं।
कु. कशिश बान