मामले की जाँच कर रहा वन अमला
उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर के बिरुहुली बीट में दो वर्षीय नर बाघ मृत अवस्था में मिला, जिसके बाद पूरे प्रशासनिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार पनपथा बफर के वन कर्मियों को देर शाम आरएफ 407 में उस समय मृत नर बाघ मिला।
करीब दो वर्षीय नर बाघ की कैसे मौत हुई है, फिलहाल साफ नहीं है। हालांकि बाघ के शव को देखकर प्रथम दृष्ट्या दूसरे बाघ के लड़ने से मौत होने की बात कही जा रही है।