नयी दिल्ली 28 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ खूब खूब अभिनंदन आपको, बहुत बहुत बधाई। ये तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद उत्साह और आनंद में हूं। वैसे दशमलव एक अंक से रजत पदक रह गया। लेकिन उसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया। आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदक लाई हैं और भारत की पहली महिला हैं जो निशानेबाजी में पदक जीता है। मेरी तरफ से बधाई ।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मनु भाकर से अन्य साथी खिलाड़ियों का हाल भी पूछा। श्री मोदी ने मनु से कहा कि टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने पदक नहीं जीत पाये थे लेकिन इस बार तुमने सभी कमियों को पूरा कर पदक अपने जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है आगामी मैचों में भी आप सब अच्छा प्रदर्शन करेंगे।