चार घंटे की घेराबंदी के बाद बीआरयूआर कुलपति समेत 20 को बचाया

ढाका, 27 जुलाई (वार्ता) बंगलादेश में आरक्षण के विरोध लेकर चल रहे प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को बेगम रोकेया विश्वविद्यालय, रंगपुर (बीआरयूआर) में आग लगा दी जिससे के कुलपति (वीसी) सहित बीस लोग चार घंटे तक वीसी के आवास में फंसे रहे।

अधिकारियों ने शनिवार को मीडिया को यह जानकारी दी। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक मंगलवार दोपहर को हुए इस हमले में वीसी प्रोफेसर डॉ. एमडी हसीबुर राशिद के आवास पर तोड़फोड़ की गई।

आगजनी में फंसे हुए लोगों में वीसी, उनका परिवार, विश्वविद्यालय के कोषाध्यक्ष, शिक्षक संघ के महासचिव और प्रॉक्टर शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावर जिन्हे बाहरी बताया गया है, आवास में लूटपाट की और भूतल में आग लगा दी।

प्रोफ़ेसर डॉ. हसीबुर रशीद ने बताया, “मैं विश्वविद्यालय के कोषाध्यक्ष, प्रॉक्टर, शिक्षक संघ के महासचिव और अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति के बारे में बैठक कर रहा था जब उन्होंने हमला किया। हम सभी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल पर चले गये। अग्निशमन सेवा सहित विभिन्न अधिकारियों को फोन करने के बावजूद, मेरे घर और विश्वविद्यालय के आसपास हुड़दगियों के कारण कोई नहीं आ सका।”

उन्होंने आगे कहा, “आखिरकार, मैंने मदद के लिए गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को फोन किया। जब उन्होंने फोन रिसीव किया, तो मैंने अपनी जान की गुहार लगाई। फिर पुलिस, बीजीबी और आरएबी की एक टीम पहुंची, हमें बचाया और सीधे सर्किट हाउस ले गई। परिणामस्वरूप, हम निश्चित मृत्यु से बच गये।”

Next Post

निजी और सरकारी अस्पतालों में कमीशन का घालमेल, बच्चे की मौत के बाद मचा हडक़ंप

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। नवजात शिशु की मौत के बाद जिम्मेदार जागे तो सही और ताबड़तोड़ एक निजी अस्पताल को एक माह के लिए बंद करने के ताबड़तोड़ निर्देश दे दिए गए। बावजूद इसके यह एक बड़ा रैकेट है जो […]

You May Like

मनोरंजन