भोपाल, 27 जुलाई. रातीबड़ इलाके में चार लड़कों एक युवक की कार में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी. फरियादी अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे रखी एक नाव पर बैठा हुआ था, जिससे चारों लड़के नाराज हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक अनमोल सिंह मेवाड़ा (26) एयरपोर्ट रोड स्थित शांति नगर में रहता है और किचन बास्केट की फैक्ट्री चलाता है. शुक्रवार को वह अपनी बुआ के रातीबड़ बेलखेड़ा स्थित घर गया था. शाम करीब चार बजे वह बीलखेड़ा जंगल में तालाब किनारे पड़ी एक नाव में जाकर बैठ गया. इसी बीच चार लड़के पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए नाव में बैठने का विरोध करने लगे. अनमोल और उसके दोस्तों ने जब गाली-गलौज करने का विरोध किया तो लड़कों ने कुछ दूरी पर खड़ी उसकी कार के आगे-पीछे के कांच फोड़ दिए. साथ ही ड्रायवर साईड का गेट भी डैमेज कर दिया. उसके बाद वहां से धमकाते हुए भाग निकले. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Next Post
भाजपा मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने पार्टी मुख्यालय पहुंचे मोदी, अन्य नेता
Sat Jul 27 , 2024
You May Like
-
4 weeks ago
एमबीए छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
-
1 month ago
रूसी सेना ने 50 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किये