भोपाल, 17 नवंबर. बागसेवनिया स्थित साकेत नगर में रहने वाले एमबीए छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. फिलहाल मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने उसका मोबाइल जांच के लिए जब्त कर लिया है. परिजनों के बयान होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस के मुताबिक दीपांशु पवार (23) नसरुल्लागंज जिला सीहोर का रहने वाला था. फिलहाल वह 9बी साकेत नगर में किराए से रहता था और निजी कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दीपांशु का कमरा सुबह से ही बंद था. शाम को भी जब उसका कमरा नहीं खुला तो रात करीब नौ बजे वह उसके कमरे पर पहुंचे और आवाज लगाई. अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो भीतर दीपांशु फांसी के फंदे पर लटका दिखा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ और मोबाइल की जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
00000000
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
भोपाल, 17 नवंबर. निशातपुरा इलाके में बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आनंद सिंह (23) बैरसिया का रहने वाला था और खेती किसानी करता था. वह निजी काम से भोपाल आया था. शनिवार बैरसिया वापस लौटते समय स्कॉटिश गार्डन संजीव नगर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रात करीब नौ बजे उसने दम तोड़ दिया. टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
0000000000
अचानक तबीयत बिगडऩे से किशोरी की मौत
भोपाल, 17 नवंबर. परवलिया इलाके में रहने वाली एक किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. रात के समय अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे इलाज ेके लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक शबाना पुत्र शहजाद (16) ग्राम मुबारकपुर परवलिया में रहती थी. उसके पिता खेती किसानी करते हैं. गुरुवार-शुक्रवार की रात पिता खेत पर गए थे, जबकि मां-बेटी घर पर थी. देर रात अचानक शबाना की तबीयत बिगड़ गई. उसके पेट में असहनीय दर्द हो रहा था. परिजन उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.