रेसिडेंसी क्लब में खेल व अन्य गतिविधियों का होगा विस्तार 

पंचकर्म, फिजियोथैरेपी, पीकर बाल सहित अन्य नई गतिविधियां विकसित की जाएगी

 

संभागायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 

इंदौर. इंदौर के प्रतिष्ठित रेसिडेंसी क्लब में खेल और अन्य गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा. पंचकर्म, फिजियोथैरेपी, ट्रेडमिल, पीकर बाल सहित अन्य नई गतिविधियां विकसित की जाएगी. क्लब में डाइटिशियन की व्यवस्था भी रहेगी. क्लब में सदस्यों के बच्चों का जुड़ाव बढ़ाया जाएगा. बच्चों की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे.

यह जानकारी आज यहां रेसिडेंसी क्लब की एनुअल जनरल मीटिंग में क्लब के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त दीपक सिंह ने दी. बैठक में क्लब के वाइस प्रेसिडेंट एवं पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता तथा सेक्रेटरी एवं कलेक्टर आशीष सिंह विशेष रूप से मौजूद थे. बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि रेसिडेंसी क्लब की अपनी अलग तरह की साख एवं गरिमा है. इस संस्था का इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश में अपना एक अलग विशेष स्थान एवं महत्व है. दीपक सिंह ने कहा कि इस क्लब में बच्चों और बुजुर्ग सदस्यों के लिए गतिविधियां बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. बैठक में क्लब की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. बताया गया कि पिछले वर्षों में इस क्लब में अनेक खेल गतिविधियों का विस्तार किया गया है. सदस्यों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं.

 

वार्षिक बजट भी पारित किया

बैठक में क्लब के ट्रेजर बलवंत सिंह बिष्ट ने 31 मार्च, 2019-24 तक की क्लब की बैलेंस शीट और आय और व्यय खाते को प्रस्तुत किया. साथ ही वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट भी पारित किया गया. बैठक में क्लब की गतिविधियों पर चर्चा की गयी. साथ ही क्लब में विकसित नई सुविधाओं की जानकारी भी दी गई.

Next Post

सड़कों को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंत्री सिलावट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक इंदौर. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री श्री सिलावट ने […]

You May Like