भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर महिला एशिया कप के फाइनल में

दांबुला 26 जुलाई (वार्ता) रेणुका सिंह और राधा यादव की बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद स्मृति मंधाना नाबाद (55) और शेफाली वर्मा नाबाद (26) रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के पहले फाइनल में पहुंच गया हैं।

आज यहां 81 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की भारतीय सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। भारत ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 83 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से नबाद (55) रनों की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 26 रन बनाये। फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

इससे पहले बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे उसने 44 के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये। दिलारा अख्तर (6), मुर्शीदा खातून (4) और इश्मा तंजीम (8) रन बनाकर आउट हुई। तीनों ही बल्लेबाजों को रेणुका सिंह ने आउट किया। कप्तान निगार सुल्ताना ने इस दौरान हालांकि एक छोर को थामे रखा। रुमाना अहमद और राबेया खान एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऋतु मोनी (5) रन बनाकर आउट हुई। निगार सुल्ताना और शोरना अख्तर ने सातवें विकेट के लिये 36 रन जोड़ कर अपनी टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया। 20वें ओवर में राधा यादव ने निगार सुल्ताना (32) को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। शोरना अख्तर ने 18 गेंदों में नाबाद 19 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 80 रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला है।

भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिये। पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

दत्तात्रेय ने ‘ओलम्पिक खेल-2024’ के खिलाड़ियों को दी बधाई

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडीगढ़ 26 जुलाई(वार्ता) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हो रहे ओलम्पिक खेलों में सभी चयनित 117 खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि […]

You May Like