देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल-कांग्रेस पार्टी की आदत : शाह

नयी दिल्ली 11 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने विदेशी धरती पर दिए बयानों को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहरा किया और कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना श्री गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गयी है।

श्री शाह ने कहा, “देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना श्री गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, श्री गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा और भावना को आहत किया है।”

उन्होंने कहा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना श्री गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कहकर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है।मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं।”

भाजपा नेता कहा, “मैं श्री गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है।”

Next Post

हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने बंगलादेश के दूतावास पर किया प्रदर्शन

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 11 सितंबर (वार्ता) विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने बुधवार को बंगलादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में बुधवार को यहां बंगलादेश के दूतावास पर प्रदर्शन किया और पांच सूत्रीय […]

You May Like

मनोरंजन