अधिवक्ता की हुई थी मौत, इलाज संबंधित दस्तावेज न देने पर विवाद
जबलपुर। भंडारी अस्पताल में गुरूवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब इलाज से संबंधित दस्तावेज लेने अस्पताल पहुंचे परिजनों को अस्पताल प्रबंधन ने ओरिजिनल दस्तावेज देने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाइश देते हुए शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता सतीश नामदेव की 26 जून को अचानक तबियत बिगड़ गई थी जिन्हें उपचार के लिए परिजन भंडारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया जांच के बाद अधिवक्ता को हार्ट अटैक आने की बात सामने आई। इलाज के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई थी। गुरूवार को परिवार इलाज से संबंधित दस्तावेज लेने अस्पताल पहुंचे थे, अस्पताल प्रबंधन ने ओरिजिनल दस्तावेज देने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनोंं ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित परिजनों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया।