रेलवे ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक जनरल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया

नयी दिल्ली, 05 नवंबर (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस वर्ष छठ के पर्व पर एक दिन में अनारक्षित श्रेणी के एक करोड़ से अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि इस साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा 7663 स्पेशल गाड़ियों को अधिसूचित किया गया है। ये गाड़ियां एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जा रही हैं। पिछले साल इस अवधि में 4429 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया था। इस तरह इस वर्ष 73 प्रतिशत से अधिक गाड़ियों का परिचालन किया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार 24 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच भारतीय रेल में 9.58 करोड़ यात्रियों ने नॉन-सब-अर्बन रूट पर यात्रा की। यह एक नया कीर्तिमान है। पिछले वर्ष दीपावली और छठ वाले सप्ताह में 9.24 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी।

प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को चार नवंबर को भारतीय रेल के नॉन सबअर्बन रूट पर एक करोड़ 20 लाख 72 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा की जो एक नया कीर्तिमान है। इसमें आरक्षित श्रेणी में 19.43 लाख यात्री और अनारक्षित श्रेणी में एक करोड़ एक लाख 29 हजार यात्री शामिल है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने तीन नवंबर को 207 विशेष गाड़ियों का और चार नवंबर को 203 विशेष रेलगाड़ियां का परिचालन किया,जो एक नया कीर्तिमान है।

Next Post

काम से लौट रही युवती से अश्लील हरकत 

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 5 नवंबर. कोहेफिजा इलाके में सोमवार रात काम से लौट रही एक युवती के साथ बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील हरकत कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. […]

You May Like

मनोरंजन