हर्रई वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, आईसर ट्रक किया जब्त
छिदवाड़ा। हर्रई वन परिक्षेत्र में सागौन की तस्करी के आए दिन मामले सामने आ रहे है। बीती रात्रि वन महकमे ने सूचना पर तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास सागौन की सिल्लियों के साथ ट्रक जब्त किया है। बताया जा रहा है कि चालक मौके से फरार हो गया है। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
जानकारी अनुसार बटकाखापा ग्राम कोकरेपानी से मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही रात को वन विभाग अधिकारी ने अपने दलबल के साथ मौके पर सागौन तस्करों को धरदबोचा। आरोपी वन अमल को देखकर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया है। वन अधिकारियों ने ट्रक में भरी 22 नग सागौना की सिल्ली को जप्त कर लिया है। वही वाहन की जप्त कर लिया गया है। वाहन क्रमांक एमएच, 40 बीसी 0810 मामले की जांच जारी है। पश्चिम हर्रई वन परिक्षेत्र अधिकारी पप्पू पास्कल एवं परिचित सहायक सुदीप कुमार धुर्वे योगेश अत्री अंकित सिंह तोमर वनरक्षक कुशाग्र शर्मा समस्त दलबल के साथ उपस्थित रहे।