कॉलोनियों के प्रवेश द्वार में हुए गड्ढे

जबलपुर। शहर में खराब गुणवत्ता के कारण बनने के साथ ही सडक़ें उखडऩे लगीं हैं। कई जगह पेंचवर्क के नाम पर रुपए को पानी की तरह बहाया जा रहा है। ऐसा ही हाल नेपियर टाउन के रसल चौक से चौथा पुल मार्ग का है। एक साल पहले बने इस 1 किलोमीटर के मार्ग में कॉलोनियों के मुख्य द्वार पर गड्ढे हो चुके हैं। निर्माण संबंधी सभी कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग से कराए जाते हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी गुणवत्ता को लेकर लापरवाह नजर रहा है। ऐसे में जनता का धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है। एक साल पहले रसल चौक से चौथा पुल मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। इसका निर्माण कार्य लोग निर्माण विभाग द्वारा किया गया था, लेकिन विभाग की अनदेखी कहें या भ्रष्टाचार कि सडक़ का गुणवत्ताहीन निर्माण होने से सडक़ उखडऩे लगी है। कॉलोनियों के मुख्य द्वार पर होने  वाले गड्ढे इस बात का प्रमाण दे रहे हैं। वहीं मार्ग पर वाहनों का दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

मलवा भर कर किया लेवल

कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर गड्ढे हो जाने के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों एवं रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही सडक़ से भारी वाहन भी कॉलोनियों में आवाजाही कर रहे है। उस पर लगातार गुजर रहे  वाहनों का भी दबाव बढऩे लगा है, जिससे यह सडक़ पूर्ण रूप से दम तोडऩे लगी है। संकरे कॉलोनियों के मार्ग पर बड़े वाहनों के गुजरने पर दुर्घटना होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। रोड के किनारे जगह-जगह  गड्ढे हो चुके हैं। बनने के बाद से अभी तक इस मार्ग पर पेंचवर्क का कार्य भी नही हुआ है। वाहनों के गुजरने पर गिट्टी उखड़ रही है। करीब से देखने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सडक़ बनाने के लिए जो अनुपात डामर का होना चाहिए था, वह नहीं मिलाया गया। ऐसे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के चलते सडक़ किनारे जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।

Next Post

अब रेलवे स्टेशन पर लगेगी मसाज चेयर 

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा यात्री सेवाओं में विस्तार यू टी एस मोबाइल एप रेल उपभोगताओं के लिए बेहतर विकल्प छिन्दवाड़ा,भारतीय रेल की ग्राहक सेवा में उत्तरोत्तर गुणवत्ता में वृद्धि सर्वोच्च प्राथमिकता है। दक्षिण पूर्व […]

You May Like

मनोरंजन