जेवरात चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

* बहरी थाना अंतर्गत ग्राम तरका में घर का ताला तोड़ हुई थी चोरी, दो लाख 30 हजार का सामान जप्त
नवभारत न्यूज
सीधी/बहरी 24 जुलाई। घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को बहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया दो लाख 30 हजार रुपये कीमती संपूर्ण मशरुका सोने चांदी के आभूषण एवं 5 हजार रूपये नगदी जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं डीएसपी सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने घर का ताला तोडक़र चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किये। पुलिस के अनुसार फरियादिया गुलाबकली साहू पति अखिलेश साहू निवासी ग्राम तरका ने दिनांक 22 जुलाई 2024 को थाना बहरी में आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम तरका की मूल निवासी है तथा सीधी में भी रहती है। दिनांक 13 जुलाई 2024 को सीधी अपने घर चली गयी थी वहां से 15 जुलाई 2024 को वापस आयी तो देखी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है तथा अन्दर से सोने का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने की लाकिट, सोने की 13 नग छोटी मनचली, सोने की कान की बाली एक जोड़ी, सोने की एक जोड़ी कान के टप्स, सोने की दो नग मनचली लाकिट, सोने का एक छोटे साइज का मंगलसूत्र कुल 30 ग्राम सोना व नगदी 5000 रुपये कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बहरी मे अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना के आधार पर एक संदेही अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लेकर पूंछताछ की गयी जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा कब्जे से प्रकरण का चोरी गया सामान सोने का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने की लाकिट, सोने की 13 नग छोटी मनचली, सोने की कान की बाली एक जोड़ी, सोने की एक जोड़ी कान के टप्स, सोने की दो नग मनचली लाकिट, सोने का एक छोटे साइज का मंगलसूत्र कुल 30 ग्राम सोना व नगदी 2000 रुपये कुल कीमती 2 लाख 30 हजार रुपये जप्त किया गया और अपचारी बालक को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड सीधी पेश किया गया तथा प्रकरण का चोरी गया सम्पूर्ण माल जप्त किया गया है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक आरके वैस, उपनिरी एसएल वर्मा, सउनि रामसिया सोनवंशी, भूपेन्द्र बागरी, आरक्षक प्रभात तिवारी, राजकमल भुर्तिया, आरक्षक चालक दिग्विजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

विद्यालय का प्लास्टर गिरने से छह छात्राएं घायल

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर, 24 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में आज एक सरकारी स्कूल के पुराने भवन का प्लास्टर गिरने से छह छात्राएं घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोटेगांव स्थित शासकीय सीएम राइस विद्यालय […]

You May Like