शाजापुर, 23 जुलाई. यह बजट विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने वाला बजट है. इस बजट मे दिखता है कि देश में अब कोई गरीब नहीं रहने वाला, किसान की आय दुगनी होगी.
यह कहना है कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का. मंगलवार को पेश हुए बजट के बारे में विधायक चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार गांव में वह सुविधा देगी, जो शहरों में मिल रही है. इस बजट के रास्ते से जाकर हम विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनकर उभरने का वाले हैं. मोदी सरकार का यह बजट 140 करोड़ जनता को परिवार का सदस्य मानकर बनाया गया बजट है, जो देश के प्रत्येक नागरिक को पसंद आएगा.