
कटनी, 30 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कटनी घटना के मामले को लेकर आज कहा कि न्याय की लिए संघर्ष करना पड़ता है। अब इस मामले में पीडित परिवार की सुनवायी की जा रही है और इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी हो रही है।
श्री पटवारी ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि कटनी में न्याय की लड़ाई आगे बढ़ रही है। पीड़ित परिवार की सुनवाई हो रही है। साथ ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी हो रही है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार को दलित विरोध बताते हुए कहा कि उसका प्रत्यक्ष उदाहरण इस घटना में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि यदि दलितों पर अत्याचार बंद नहीं हुए तो मध्यप्रदेश कांग्रेस का सिपाही सड़क पर मुखर विरोध दर्ज करवाएगा।
इससे पहले श्री पटवारी आज घटना का जायजा लेने कटनी पहुंचे। यहां पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली। दोषियों के विरूद्व कार्रवाई की मांग को लेकर एफआईआई दर्ज कराने थाने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक सहित अन्य नेता मौजूद रहे। श्री पटवारी और अन्य कांग्रेस नेता पुलिस अधिकारी द्वारा रिपोर्ट लिखने से मना करने पर थाने पर ही धरने पर बैठ गए थे।