मुंबई सेंट्रल और बरौनी के मध्य चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 23 जुलाई (वार्ता) रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 6-6 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना स्टेशनों से होकर अपने गन्तव्य को जाएगी।

पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से 26 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मंगलवार को संत हिरदाराम नगर 03.00 बजे, विदिशा 04.08 बजे, बीना 05.53 बजे पहुँचकर मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए बुधवार को बरौनी 04.00 बजे पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई से 29 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को बरौनी स्टेशन से 01.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को बीना 01.30 बजे, विदिशा 02.38 बजे, संत हिरदाराम नगर 03.50 बजे पहुँचकर मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए मुंबई सेंट्रल 18.40 बजे पहुँचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, कानपुर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

 

Next Post

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय सेगांव का निरीक्षण

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email समय सीमा में काम नहीं करने वाले पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश   खरगोन. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 23 जुलाई को तहसील कार्यालय सेगांव का आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्व महा अभियान-02 की प्रगति […]

You May Like