अवैध अफीम के साथ धराया राजस्थान का तस्कर

मंदसौर। मंदसौर के सीतामऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े 4 किलो अवैध अफीम बरामद की है। जिसकी कीमत 6 लाख 765 हजार रुपए बताई जा रही है।

सीतामऊ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सताखेड़ी चौकी प्रभारी शुभम व्यास की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग कार से बड़ी मात्रा में अवैध अफीम की तस्करी की जा रही है। मौके पर नाकाबंदी की जाए तो बड़ी सफलता मिल सकती है।

मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी शुभम व्यास की टीम ने नाकाबंदी कर मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए वाली राजस्थान पासिंग कार (क्रछ्व 30्र4678) को रोककर चालक को हिरासत में लिया। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम संजय पिता शांतिलाल जैन निवासी बाकरडा पोस्ट साकरड़ा हाल मुकाम सरकारी अस्पताल के सामने आमेट जिला राजसमंद राजस्थान का बताया। कार की तलाशी लेने पर कार के ग्लव बॉक्स के पास बानी स्कीम में रखी प्लास्टिक की थैली में 4 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।

मामले में आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अवैध अफीम को कहा से लेकर आया था और कहा ले जा रहा था मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Next Post

आजाद सेवा समिति मनाएगी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर आजाद सेवा समिति, मुरार के तत्वावधान में 23 जुलाई मंगलवार को बारादरी चौराहा स्थित आजाद की प्रतिमा पर प्रातः 8:30 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। आजाद सेवा समिति, मुरार […]

You May Like