कमिया मिलने पर जताई नाराजगी
नवभारत न्यूज
रीवा, 6 सितम्बर, म.प्र पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन एवं संचालक अस्पताल प्रशासन एवं सेवाएं की टीम ने जिला चिकित्सालय रीवा और सीएमएचओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहा पर कई कमियां पाई गई. जिला चिकित्सालय के सिटी स्केन सेंटर में फायर सेफ्टी डिवाइस एक्सपायरी मिली. जिस पर टीम ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई. सिटी स्केन सेंटर का ठेका श्रीजी हेल्थ के पास है. इसी तरह सेंटर के दरवाजे पर लेड नही मिली, जिससे मरीजो में रेडिशन का खतरा होता है. टीम ने अस्पताल के दवाई स्टोर सेंटर एवं डायलिसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया. इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय में टीम पहुंचकर दवाई स्टोर का मुआयना करते हुए जायजा लिया. जहा पर कई तरह की कमिया मिलने पर नाराजगी जताई. बतादें कि टीम एक दिन पूर्व सीधी में भी जांच की थी, जहां मेडिकल वेस्ट का उठाव न करने पर चित्रा किरण का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी थी. चित्रा किरण को रीवा और सीधी का ठेका मिला हुआ है. निरीक्षण करने पहुंची टीम में डा0 विकास मालवीय, सीनियर स्पेशलिस्ट गोविंद पाण्डेय, रूपेश राय, शांत साहू शामिल रहे.