जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया में ट्रांसफर होकर आए कर्मचारियों को काउंटिंग ऑफ रेसिडेंसी पीरियड का लाभ मिलेगा। सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक के महामंत्री आनंद शर्मा ने बताया की दूसरी निर्माणियों से ट्रांसफर होकर आए कर्मचारियों को उनके पूर्व की निर्माणी में बिताए गए समय को भी गिनते हुए आयुध निर्माणी खमरिया में अगली पदोन्नति में लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रांसफर से आए ऐसे कर्मचारी जिनके सीनियर्स के अगली पदोन्नति के लिए आवश्यक अवधि पूर्ण नहीं हुई है उन्हे और उनके सीनियर्स को 1996 में आए डीओपीटी के आदेश के तहत लाभ दिया जाएगा। यूनियन के अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, अखिलेश पटेल, राकेश शर्मा, अनुपम भौमिक, मुकेश विनोदिया, जीजो जेकब, हृदेश यादव,अनिल गुप्ता ने कर्मचारियों को बधाई दी।