बाजार में रहेगी तेजी

मुंबई 24 मार्च (वार्ता) दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर को लेकर बनी अनिश्चितता से विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर हुई लिवाली से बीते सप्ताह मजबूत रहे सेंसेक्स और निफ्टी में नीचे भाव पर खरीददारी होने से अगले सप्ताह तेजी रहने की उम्मीद है।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 188.51 अंक अर्थात 0.3 प्रतिशत की बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 72831.94 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.4 अंक यानी 0.33 प्रतिशत मजबूत होकर 22096.75 अंक हो गया।

अगले सप्ताह 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर अवकाश के कारण बाजार में तीन दिन ही कारोबार होगा।

समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में जबरदस्त लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का मिडकैप 550.79 अंक अर्थात 1.44 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 38801.23 अंक और स्मॉलकैप 758.52 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछलकर 42771.27 अंक पर बंद हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक प्रतिस्पर्धियों से मिलेजुले संकेतों के बीच प्रमुख केंद्रीय बैंकों के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों को लेकर अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों की धारणा अस्थिर रही। बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के 17 वर्षों के बाद ब्याज दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के दरों को यथावत बनाए रखने के विकल्प ने बाजार की धारणा को कमजोर करने में योगदान दिया। हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुद्रास्फीति के दीर्घकालिक लक्ष्य से ऊपर रहने के बावजूद इस वर्ष ब्याज दरों में तीन बार कटौती करने के संकेत के बाद बाजार में तेजी आई।

वित्तीय सलाहकार कंपनी जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बीते सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का निवेश प्रवाह बढ़ने से मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में आधी रिकवरी हुई है। खर्च में वैश्विक मंदी के कारण आईटी क्षेत्र को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। निवेशकों ने रियल्टी क्षेत्र पर फोकस बढ़ाया है।

बाजार में बिकवाली और मुनाफावसूली के कारण नीचे भाव पर आए शेयरों में निवेशकों की खरीददारी बढ़ेगी, जिससे अगले सप्ताह बाजार में उछाल जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़े हुए मूल्यांकन को लेकर चिंता बरकरार है। वहीं, मध्यम अवधि में लार्ज कैप के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

Next Post

होली पर पुलिस के कांबिंग गश्त से बदमाशों में हडक़ंप

Sun Mar 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में शहर व देहात के थाना […]

You May Like

मनोरंजन