विदेशी मुद्रा भंडार 1.5 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 658.1 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 1.5 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 658.1 अरब डॉलर पर

मुंबई 06 दिसंबर (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में बढ़ोतरी होने से 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.5 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 658.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

वहीं, इसके पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.3 अरब डॉलर कम होकर 556.6 अरब डॉलर पर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 568.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई। वहीं, इस अवधि में स्वर्ण भंडार 59.5 करोड़ डॉलर की गिरावट लेकर 66.9 अरब डॉलर पर आ गया।

आलोच्य सप्ताह एसडीआर में 2.2 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह इस अवधि में आईएमएफ के पास आरक्षित निधि में 2.2 करोड़ डॉलर के इजाफे के साथ 4.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

Next Post

अमेरिकी दूतावास का शनिवार को भारत में चौथा विशेष वीज़ा-साक्षात्कार-अभियान

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका दूतावास भारत के लोगों के लिए वीजा की प्रतीक्षा अवधि कम करने के उद्येश्य से शनिवार (सात दिसंबर) को देश में अपने कई मिशन कार्यालयों पर ‘सुपर सैटरडे’ नाम से एक […]

You May Like