यस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 46.7 प्रतिशत बढा

नयी दिल्ली (वार्ता) निजी क्षेत्र के यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 502 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 343 करोड़ रुपये की तुलना में 46.7 प्रतिशत अधिक है।

बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजारों को सूचित किया कि शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) जून 2024 में समाप्त पहली तिमाही में 2,244 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 12.2 प्रतिशत अधिक है। जबकि गैर ब्याज आय भी इस अवधि के दौरान 1141 करोड़ से 5 प्रतिशत बढ़कर 1199 करोड़ रुपये हो गई। सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात 30 जून 2024 तक 1.7 प्रतिशत हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.0 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए (एनएनपीए) अनुपात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1.0 प्रतिशत से सुधर कर 0.5 प्रतिशत हो गया।

Next Post

एचडीएफसी बैंक का तिमाही लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 16175 करोड़ रु बढ़ा

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी बैंक ने एकल रूप से वित्त वर्ष 2024-25 की जून में समाप्त पहली तिमाही में 16175 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो सालाना आधार पर 35 […]

You May Like

मनोरंजन