इंदौर:खजराना पुलिस ने देर रात देवकी नगर क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को ताश पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.खजराना पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रात 11:05 बजे के आसपास देवकी नगर स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास बिजली खंभे के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे है.
पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों से 8030 रुपये की नगदी और 52 ताश के पत्ते बरामद किए.पुलिस ने बताया कि धर्मराज, रवि, संतोष, रमेश, हटे, बलीराम, आत्माराम, मुकेश और राजेश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट (13 जुआ एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है.