टाइगर होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा वन अमला
सिंगोली:तहसील के ग्रामीण अंचल में सोमवार अल सुबह एक बार फिर तेंदुए ने गांव के नजदीक दस्तक दी है। सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब बाईक सवार राहगीर की नजर पड़ी, तो क्षेत्र में टाइगर होने की अफवाह फैल गई। हालांकि मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने जांच और पदचिन्हों के आधार पर तुरंत ही स्थिति को स्पष्ट कर दिया।सोमवार दोपहर इस आशय की जानकारी देते हुए डिप्टी रेंजर बापूलाल डायना ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे ताल वन परिक्षेत्र में प्रेमपुरा के पास टाइगर होने की सूचना मिली, तो तुरंत ही वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से पूछताछ करने और वन परिक्षेत्र के उपखंड 199 में मिले पदचिन्हों के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टि हो गई।
उन्होंने बताया कि सिंगोली तहसील के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में तेंदुओं की उपस्थिति है। जो शिकार की तलाश में इधर उधर भटकते हुए कभी कभी गांव के नजदीक भी पहुंच जाते है। हालांकि ग्रामीणों को रात के समय अधिक सुरक्षित रहने और हिंसक जीव नजर आने पर वन कर्मियों को अवगत कराने को कहा गया है।