भाजपा हमेशा करती रही है धर्म की राजनीति- गहलोत

जयपुर 19 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमेशा धर्म की राजनीति करती रही है लेकिन भगवान के नाम पर जनता को गुमराह करना एवं नफरत फैलाना धर्म नहीं अधर्म है।

श्री गहलोत ने शुक्रवार को यहां अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा ने देश में धार्मिक उन्माद बढ़ाने का काम बहुत सुनियोजित तरीके से किया। परन्तु यह तथ्य यह है कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों एवं विधानसभा चुनावों में अधिकांश धार्मिक नगरियों जैसे अयोध्या, चित्रकूट, सीतापुर, शिवगंगा, प्रयागराज, नासिक, रामटेक, बद्रीनाथ, श्रावस्ती, मंगलौर (जिला- हरिद्वार) में भाजपा की हार हुई है।

उन्होंने कहा कि यह जनता-जनार्दन का एक स्पष्ट संदेश है कि इस देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं अधर्म की बात करने वालों पर विजय हमेशा धर्म की होगी।

Next Post

ग्वालियर में नवमी की छात्रा के साथ चलती कार में गैंगरेप

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर में 9वीं की छात्रा से दोस्तों ने चलती कार में गैंगरेप किया। वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आरोपियों ने बच्ची से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. इसके बाद उन्होंने घुमाने के बहाने उसे कार में बैठाया […]

You May Like

मनोरंजन