भाजपा ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

भोपाल, 17 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम एक ज्ञापन यहां पुलिस आयुक्त कार्यालय में देकर श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल ने जानबूझकर, सोचसमझकर भगवान शंकर के करोड़ों भक्तों के साथ हिंदू धर्म की समस्त मातृशक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि हिंदू धर्म की करोड़ों माताएं-बहनें भगवान शंकर का व्रत, पूजन व स्तुति करती हैं। बाबू सिंह जंडेल का चरित्र महिलाओं के प्रति पूर्व में भी निंदनीय रहा है। 18 मार्च 2023 को हेलमेट चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस की महिला उप निरीक्षक को अपशब्द कहने का मामला आया, इस मामले में प्रकरण दर्ज है। बाबू सिंह जंडेल भगवान शंकर तथा समस्त मातृशक्ति के विरूद्ध घोर अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस मुख्यालय को दिए गए ज्ञापन में श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद आलोक संजर, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक उमाकांत दीक्षित, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

Next Post

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 134 रनों की बढ़त बनायी

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु 17 अक्टूबर (वार्ता) मैट हेनरी (पांच विकेट) और विलियम ओरूर्क (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद डेवन कॉन्वे के (91) अर्द्वशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार […]

You May Like