मदुरै 14 नवंबर (वार्ता) मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने गुरुवार को दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कस्तूरी शंकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
कस्तूरी पर तमिलनाडु में तेलुगु समुदाय के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
न्यायमूर्ति एन.आनंद वेंकटेश ने अभिनेत्री को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।
मदुरै में थिरुनगर पुलिस ने तमिलनाडु नायडू महाजन संगम के सदस्यों की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कथित अपराधों के लिए अभिनेत्री कस्तूरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। संगम ने 05 नवंबर को मदुरै शहर के पुलिस आयुक्त के समक्ष अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कस्तूरी की तेलुगुभाषी समुदाय और महिलाओं के खिलाफ की गयी टिप्पणी अपमानजनक है तथा उनकी टिप्पणियों ने तमिलनाडु में समुदाय को विभाजित करने, नस्लीय घृणा को बढ़ावा देने और नायडू समुदाय के लोगों को चिंता में डालने का काम किया है।
मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते अभिनेत्री कस्तूरी ने मद्रास उच्च न्यायालय की पीठ में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि वह पहले ही सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग चुकी है और उनकी टिप्पणियाँ कुछ खास व्यक्तियों के लिए थीं न कि व्यापक तेलुगु समुदाय के लिए। राजनीतिक दबाव के कारण उनके खिलाफ मामले दर्ज किये गये। उनकी टिप्पणियों को लेकर समाज के किसी भी सदस्य के बीच कोई दंगा या उकसावे की घटना नहीं हुई है और उन्हें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेलुगु लोगों के विभिन्न वर्गों से समर्थन मिल रहा है।
इससे पहले मंगलवार को कस्तूरी की याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने दो टूक कहा कि उनकी टिप्पणी अनुचित थी और उन्हें तेलुगु समुदाय की महिलाओं के खिलाफ बोलने से बचना चाहिए था। न्यायालय ने कहा कि उनकी माफी में तेलुगु भाषी महिलाओं के खिलाफ की गयी टिप्पणियों को शामिल नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अभिनेत्री कस्तूरी ने कहा था कि प्राचीन काल में तमिल राजाओं की दरबारियों की सेवा करने वाले तेलुगु लोग अब तमिल नस्ल के होने का दावा कर रहे हैं, जिससे विवाद शुरू हो गया था। उनकी टिप्पणियों से नाराज होकर तमिलनाडु नायडू महाजन संगम के सदस्यों ने अभिनेत्री के खिलाफ मदुरै, तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर और चेन्नई में मामले दर्ज कराये थे। कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद अभिनेत्री कथित तौर पर फरार हो गयी थी और उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था।