क्षिप्रा नदी में आये उफान से 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया

उज्जैन। वर्षाकाल को देखते हुए क्षिप्रा नदी के घाटों पर होमगार्ड की एसडीईआरएफ टीम तैनात की गई है। मंगलवार को क्षिप्रा में आये उफान के बीच फंसे 40 श्रद्धालुओं को टीम ने बचाकर बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। इस दौरान कई वाहनों को तेज बहाव में डूबने से रोका गया। आम दिनों में भी एसडीईआरएफ के साथ होमगार्ड के जवान घाटों पर सुरक्षित की दृष्टि से सर्चिंग करते रहते है।

होमगार्ड, एसडीईआरएफ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि वर्षाकाल को देखते हुए क्षिप्रा नदी के घाटो पर होमगार्ड की एसडीईआरएफ टीम के 30 जवानों की तीन शिफ्ट में तैनाती की गई है। जो 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे। मंगलवार को देवास में हुई बारिश के बाद वहां के डेम का गेट खोल दिया गया था। जिसके चलते क्षिप्रा में एकाएक उफान आया गया। रामघाट, सिद्धआश्रम घाट, नृसिंह घाट पर कई श्रद्धालु आस्था का नहान करने आये थे। क्षिप्रा का जलस्तर बढऩे से कई श्रद्धालु फंस गये, जिन्हें तत्काल जवानों ने बचाने का काम करते हुए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। करीब 40 श्रद्धालुओं को मुसीबत में फंसने से बचाया गया है। जलस्तर बढऩे से क्षिप्रा के घाटो पर कई दो पहिया, चार पहिया वाहन खड़े थे, बहाव में वह भी डूबते दिखाई दे रहे थे। जिन्हे एसडीईआरएफ टीम ने रस्सी से बांधकर बाहर निकाल लिया। कमांडेंट ने बताया कि आम दिनों में भी एसडीईआरएफ और होमागर्ड के जवान क्षिप्रा के घाटो पर तैनात रहते है। जो लगातार मोटर बोट और संसाधनों के साथ पेट्रोलिंग करते रहते है। हर दिन श्रद्धालुओं को क्षिप्रा की गहराई में जाने से बचाया जाता है। मंगलवार को क्षिप्रा में आये उफान के बाद श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने पर जवानों को होमगार्ड डारेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Next Post

सीबीआई के संयुक्त निदेशक नितिन दीप ब्लग्गन की प्रतिनियुक्ति की अवधि दो साल बढ़ी

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 18 जुलाई (वार्ता) सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी नितिन दीप ब्लग्गन की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई )की संयुक्त निदेशक के तौर पर प्रतिनियुक्ति की अवधि को दो साल बढ़ाने का निर्णय […]

You May Like

मनोरंजन