जबलपुर: गोहलपुर पुलिस ने लेमा गार्डन में जिला बदर के आदेश का उल्लंघन कर तफरी कर रहे तड़ीपार को धर दबोचा। टीआई श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मोह. जुनैद उर्फ मामू पिता अब्दुल रसीद निवासी सिरसा तले अस्फाक उल्ला खॉ वार्ड गोहलपुर का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन हैं जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने 4 जनवरी 2024 को मोह. जुनैद उर्फ मामू को जिला जबलपुर एवं जबलपुर से लगे सीमावर्ती जिले मण्डला, डिण्डौरी, सिवनी नरसिंहपुर कटनी, दमोह, उमरिया की राजस्व सीमाओं से 1 वर्ष की अवधि हेतु जिलाबदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी।
आरोपी को थाना क्षेत्र में तलाशने के दौरान लेमा गार्डन में घूमते हुए मिला जिसके कब्जे से चाकू जब्त किया गया। जिला बदर का आरोपी मोह. जुनैद उर्फ मामू मिला जिसके कब्जे से चाकू जब्त कर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम, 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।