सुचारू एवं निर्बाध रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित हो- विश्वामित्र   

-सिहावल विधायक ने विद्युत मंडल के अधिकारियों की ली बैठक

 

नवभारत न्यूज

सीधी 18 जुलाई।अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय वृत्त सीधी में ऊर्जा विभाग के कार्यों के संबंध में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने आज बैठक किया।बैठक में अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्रामों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति एवं सुचारू व्यवस्था करने के लिए कहा। सोनवर्षा एवं सिहावल में नया डीसी ( विद्युत वितरण केंद्र) प्रस्तावित करने, ट्रांसफार्मर खराब होने पर 48 घंटे के अंदर बदलने के लिए अधिकारियों से कहा ।सेमरी सब स्टेशन में आवश्यकता से अधिक समय तक एवं बिना जरूरी कारण के भी परमिट लेकर विद्युत कटौती करने की शिकायतों की जांच कराने एवं दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा गया।हिनौती ,राजगढ़ एवं आवश्यक स्थानों पर विद्युत समस्या तथा वोल्टेज का सर्वे कराकर ट्रांसफार्मर का पावर बढ़ाने अथवा नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई ।बैठक में विद्युतीकरण विहीन टोले मजरों में विद्युतीकरण कराने, खराब केबिल बदलने, विद्युत बिल से संबंधित समस्याओं सहित विद्युत विभाग से संबंधित जनहित में आवश्यक सभी विषयों पर चर्चा हुई।बैठक में पंचराज तिवारी अधीक्षण अभियंता वृत्त सीधी ने शासन स्तर के कार्यों के प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजने तथा अन्य सभी कार्यों को प्राथमिकता एवं समय सीमा में पूरा करने की बात कही ।बैठक में मुख्य रूप से शिवेंद्र सिंह डीई मुख्यालय सीधी, मुकेश सिंह ईई , मनोज कोगे सहायक यंत्री,राजेश पांडेय जेई सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

मंदसौर में हथकरघा विभाग का बाबू सस्पेंड

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जनसुनवाई में किसान को लोट लगाते हुए देख रहे थे, कलेक्टर बोले- यह संवेदनहीनता, प्रशासन की छवि धूमिल हुई   मंदसौर। मंदसौर में मंगलवार को जनसुनवाई में आए किसान ने लोट लगाई थी। लोट लगाते समय हथकरघा […]

You May Like