मध्यप्रदेश में आज 10 अभ्यर्थियों ने भरे 12 नाम निर्देशन पत्र

भोपाल, 22 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए पहले चरण के लिये जारी नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में आज 10 अभ्यर्थियों ने 12 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 16 अभ्यर्थियों द्वारा 21 नाम-निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक पर देखी जा सकती हैं। श्री राजन ने बताया कि पहले चरण के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके अभ्यर्थी शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

Next Post

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का हाथ

Fri Mar 22 , 2024
भोपाल, 22 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस को अलविदा कह कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी के यहां स्थित प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के रीवा, सतना, सांवेर, शहडोल, अनुपपूर एवं जबलपुर के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता […]

You May Like