जबलपुर: खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को वैभव रेस्टोरेंट और बिट्टू ढाबा मेें छापेमार कार्रवाई की। गैस सिलेंडरों के साथ गैस सिलेडर जप्त किए गए है। संयुक्त कलेक्टर खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नदीमा शीरी के निर्देशन में बिट्टू ढाबा में खाद्य विभाग की टीम ने कार्यवाही की। इस दौरान 6 एचपीसीएल के 14.2केजी के गैस सिलेंडर भट्टी से संलग्न कर खाना बनाया जा रहा था।
इसी प्रकार वैभवरेस्टोरेंट भोपाल रोड में 2 एचपीसीएल के सिलेंडर जप्त कर कार्यवाही की गई। गैस भट्टी रेस्टोरेंट के संचालक गैस सिलेंडर गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिए गए।