मुरैना, 01 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाने में बंद हत्या के एक कथित आरोपी ने आज तड़के हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने आरोपी के हवालात में फांसी लगाने के मामले में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बालकृष्ण जाटव नामक युवक को सिविल लाइन थाना पुलिस कल रात ओमप्रकाश जाटव की हत्या के कथित आरोप में गिरफ्तार कर लाई थी। आज तड़के बालकृष्ण का शव हवालात में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित मुरैना के अनुविभागीय दंडाधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। कथित खुदकुशी मामले में प्रारंभिक जांच में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उधर, मृतक के परिजनों और भीम आर्मी सेना ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मृतक को तीन दिन पूर्व पकड़ कर लाई थी और उसे न्यायालय में पेश न करते हुए थाने की हवालात में हीं तीन दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस अभिरक्षा में आरोपी के खुदकुशी मामले को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसलिए पुलिस प्रशासन ने पीएम हाउस सहित शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।