सरकार पर जमकर साधा निशाना, अपराध के मामले मे रीवा सबसे आगे
नवभारत न्यूज
रीवा, 17 जुलाई, मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुधवार को अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे. स्थानीय राजनिवास में पत्रकारो से चर्चा करते हुए उन्होने नर्सिंग घोटाला, नशा, अवैध उत्खनन, बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होने कहा कि आने वाले समय में सभी विषयो को सदन में उठाया जायेगा. उन्होने कहा कि परीक्षा भर्ती घोटाले में जब तक युवाओ को न्याय नही मिल जाता तब तक हम सदन से लेकर सडक़ तक लड़ाई लड़ेगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानो को समर्थन मूल्य, महिलाओ को 3 हजार रूपये और युवाओ को रोजगार देने का झूठा वादा कर सरकार ने भ्रमित किया है और झूठे वादे कर सरकार बनाई है. उन्होने कहा कि आदिवासियो पर लगातार अत्याचार किये जा रहे है. युवा आज नशे क दलदल में फसता जा रहा है. रीवा मे नशे को लेकर उन्होने कहा कि उड़ता पंजाब के बाद अब उड़ता रीवा कहा जायेगा. अपराध के मामल मे रीवा आज प्रदेश में सबसे आगे है. विंध्य के कई जिलो में प्राकृतिक सम्पदा का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. यह सब कुछ बड़े पदो पर बैठे लोगो के संरक्षण में चल रहा है. उन्होने कहा कि इन मुद्दो को आने वाले दिनो में हम सदन में उठायेगे. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कटाक्ष्य करते हुए कहा कि सरकार के पास बजट नही है फिर भी सरकार कर्ज लेकर अधिकारियो को घी पिला रही है. पौध रोपण को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वृक्षा रोपण के नाम पर घोटाला हुआ है, इसको सदन में उठायेगे. रीवा के शासकीय अस्पतालो में मरीज सिर्फ नाम के लिये भर्ती होते है, जबकि डाक्टर अपना निजी अस्पताल चलाने में व्यस्त है.