तेंगवा में युवक का मिला शव, गला घोटकर हत्या

मामले की विवेचना में जुटी जमोड़ी पुलिस
सीधी : घर से ससुराल जाने को कहकर निकले एक युवक की तेंगवा में सडक़ के किनारे आज सुबह शव मिला। शव के समीप की मृतक की पल्सर बाईक भी पड़ी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जमोड़ी थाना पुलिस ने जब पंचनामा कार्रवाई के दौरान शव को देखा तो मृतक के गले में गहरा काला निशाना नजर आया। ऐसा आभास हो रहा था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोंटकर काफी निमर्मता के साथ हत्या को अंजाम दिया गया है।

घटना के संबंध में जमोड़ी थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे जमोड़ी थाना आकर सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत भरसेड़ी निवासी राजेन्द्र प्रसाद साकेत पिता हरिलाल साकेत उम्र 26 वर्ष ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे मुझे मोबाइल पर फोटो के साथ जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की लाश ग्राम तेंगवा न्यू वन चौकी के पास पड़ी है। फोटो देखकर वह घटना स्थल पर गया तो वहां लोगों की भीड़ जमा थी। शव के पास जाकर देखा तो वह मेरा बड़ा भाई संतोष साकेत पिता हरिलाल साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी भरसेड़ी था। शव के बगल में पैर का जूता कुछ दूर पर पल्सर मोटर सायकल और हेल्मेट पड़े हुये है।

मृतक संतोष साकेत के गले में गला घोटकर मारने का चारों तरफ काला निशान पड़ा हुआ है। उसके बायें तरफ गाल में खून लगा हुआ है। मृतक एवं उसका भाई मिलकर टेंट का काम करते थे। उक्त सूचना पर जमोड़ी थाना मर्ग क्रमांक 0/24, धारा 174 जाफौ. कायम कर पुलिस तत्काल घटना स्थल के लिये रवाना हुई। मौके पर जमोड़ी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के पश्चात लाश को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के मर्चुरी पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Next Post

रूस में आतंकी हमले में 60 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, 23 मार्च (वार्ता) रूस की राजधानी मॉस्को क्षेत्र के क्रोकस सिटी हॉल में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में 60 से ज्यादा लोग मारे गए। रूसी जांच समिति ने टेलीग्राम पर एक बयान में यह जानकारी […]

You May Like

मनोरंजन