जबलपुर: ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द के उपार्जन की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें शुरु हुई खरीदी के लगभग 15 दिन बाद अब 13 किसानों से 212 क्विंटल खरीदी की जा चुकी है। कृषि उपसंचालक रवि आम्रवंशी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार से मूंग और उड़द की खरीदी ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसमें अभी तक 13 किसानों से 212.50 क्विंटल की खरीदी हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा 24 जून से 31 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द की खरीदी प्रारंभ कर दी गई थी,परंतु जिले में इसके एक हफ्ते बाद सहकारी समितियां और केंद्रों का आवंटन किया गया था। जिसके चलते 2 जुलाई को जिले में 21 केंद्र खरीदी के लिए बनाए गए थे। गौरतलब है कि सहकारी समिति के आवंटन और खरीदी केंद्र बनाए जाने के लगभग 15 दिन बाद फसलों की खरीदी शुरू हो पाई है।
170 किसानों ने बुक किए स्लॉट
कृषि उप संचालक रवि आम्रवंशी से मिली जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों में स्लॉट बुकिंग करने के बाद ही किसानों की फसल खरीदी जाएगी। जिसके लिए किसान पहले स्लॉट बुक करेंगे और तय तिथि के अनुसार अपनी फसल केंद्रों पर लेकर पहुंचेंगे। जिसके लिए अभी तक 170 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किए गए हैं। गौरतलब है कि 24 जून से शुरू हुई खरीदी में अभी तक 170 स्लॉट बुक होने के बाद सिर्फ 13 किसानों द्वारा ही केंद्रों पहुंचकर फसल बेची गई है।