13 किसानों से हुई  212  क्विंटल खरीदी

ग्रीष्मकालीन फसल मूंग उपार्जन की हुई शुरुआत

जबलपुर: ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द के उपार्जन की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें शुरु हुई खरीदी के लगभग 15 दिन बाद अब 13 किसानों से 212 क्विंटल खरीदी की जा चुकी है। कृषि उपसंचालक रवि आम्रवंशी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार से मूंग और उड़द की खरीदी ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसमें अभी तक 13 किसानों से 212.50 क्विंटल की खरीदी हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा 24 जून से 31 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द की खरीदी प्रारंभ कर दी गई थी,परंतु जिले में इसके एक हफ्ते बाद सहकारी समितियां और केंद्रों का आवंटन किया गया था। जिसके चलते 2 जुलाई को जिले में 21 केंद्र खरीदी के लिए बनाए गए थे। गौरतलब है कि सहकारी समिति के आवंटन और खरीदी केंद्र बनाए जाने के लगभग 15 दिन बाद फसलों की खरीदी शुरू हो पाई है।
170 किसानों ने बुक किए स्लॉट
कृषि उप संचालक रवि आम्रवंशी से मिली जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों में स्लॉट बुकिंग करने के बाद ही किसानों की फसल खरीदी जाएगी। जिसके लिए किसान पहले स्लॉट बुक करेंगे और तय तिथि के अनुसार अपनी फसल केंद्रों पर लेकर पहुंचेंगे। जिसके लिए अभी तक 170 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किए गए  हैं। गौरतलब है कि 24 जून से शुरू हुई खरीदी में अभी तक 170 स्लॉट बुक होने के बाद सिर्फ 13 किसानों द्वारा ही केंद्रों पहुंचकर फसल बेची गई है।

Next Post

नेहरू चिकित्सालय को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में अपग्रेड हो

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीटू ने केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन सिंगरौली :एनसीएल मुख्यालय के केन्द्रीय सभागार कक्ष में कोयला एवं खनन राज्य मंत्री केन्द्रीय सतीश चंद्र दुबे के साथ सीटिया (सीटू )संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बी के पटेल […]

You May Like

मनोरंजन