अभा माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा का धूमधाम से मनाया गया शताब्दी समारोह
तीन जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंध कर खाई साथ जीने मरने की कसमे
ग्वालियर: अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा का शताब्दी समारोह व राष्ट्रीय अधिवेशन सोमवार को मुरार उपनगर में स्थित भगवान मदन मोहन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने महासभा की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज देने वाला समाज है, लेकिन संगठित होने की आवश्यकता है अगर हम संगठन को मजबूत करेंगे तो हम खुद भी मजबूत होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि 100 वर्ष पूर्व इसी नगर में स्थापित हुई यह संस्था अपने 101 वे वर्ष में प्रवेश कर रही है, यह एक ऐतिहासिक क्षण है हमें समाज की शक्ति को पहचानते हुए महासभा को बुलंदियों पर ले जाना है इसके लिए युवा शक्ति व मातृशक्ति की परम आवश्यकता है।
अपने यहां दानवीरों की कोई कमी नहीं है बस धन का सदुपयोग होना चाहिए।कार्यक्रम में करीब 24 प्रतिभागियों ने परिचय सम्मेलन के तहत मंच पर आकर अपना खुद परिचय दिया, इसके अलावा तीन जोड़े सामूहिक विवाह के तहत शादी के बंधन में बंधे। इस दौरान महासभा ने, पलंग, अलमारी, टीवी समेत 51 से ज्यादा उपहार दान स्वरूप भेंट कर तीनों जोड़ों को विदा किया।पिछले 5 वर्षों में जिन महिलाओं ने खुद के दम पर कोई उपलब्धि हासिल की थी, ऐसी 55 प्रतिभाशाली महिला/ युवतियों को महासभा के मंच पर सम्मानित कर उन्हें सम्मान पत्र व उपहार दिए गए। इस वर्ष हाई स्कूल व इंटर में अच्छे अंकों से पास हुए करीब 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को महासभा के मंच पर राष्ट्रीय पदाधिकारी व अतिथियों ने सम्मानित किया।
पितृ सुख से वंचित छात्रा को आजीवन उच्च शिक्षा हेतु गोद लेकर समाज को प्रतिभाशाली बनाने के प्रकल्प के तहत एक छात्रा को बसंत लाल- शकुंतला देवी गांगिल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक लाख 11 हज़ार एक सौ 11 रुपए का चेक मुख्य अतिथि मुन्नालाल गोयल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, महासचिव शशांक गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ दानदाताओं व सहयोगियों का सम्मान किया गया। इस दौरान नरवर से पधारे हरिशंकर ने समाज की एकता पर चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने की, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल रहे, कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी हरिशंकर गुप्ता नरवर, मुरैना से दिनेश चंद भौनपुरा वाले, श्रीमती उषा बांदिल, मूलचंद बंसल, टी.आर माडिल, कोषाध्यक्ष कमल बांदिल, मुरार से कार्यक्रम संयोजक प्रेम कुमार गांगिल, पूर्व पार्षद महेश गुप्ता, आगरा से श्रीभगवान गुप्ता, प्रवीण कुमार बांदिल एडवोकेट, दिनेश गुप्ता, गोहद से नगर अध्यक्ष जयप्रकाश बांदिल, मनोज गुप्ता, शिवपुरी से पवन गुप्ता, मेहसाणा से उमेश शाह के अलावा सर्व व्यवस्था प्रमुख नरेश चंद्र गुप्ता, डॉ. जीतू गांगिल, लोकेश गुप्ता, लश्कर से बनवारी लाल गुप्ता, विनोद गुप्ता पत्रकार के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे रहे। कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों ने भाग लिया।