स्मार्ट मीटर के मामले पार्षद ने उपमुख्यमंत्री को सौप पत्र

सतना।भाजपा पार्षद अभिषेक तिवारी अंशु ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को पत्र सौप कर स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कतों के शीध्र समाधान की मांग की.

अंशु ने पत्र में बताया है कि नितिगत निर्णय के बाद स्मार्ट मीटर लगाए गए किन्तु इनके लगने के बाद के जब से यह स्मार्ट मीटर लगे हैं पूरे नगर निगम क्षेत्र में लोगों के बिल दो गुना से भी अधिक आ रहे हैं कृपया संबंधित अधिकारीयों क़ो इस सम्बन्ध में आदेशित करें तथा पुनः अवलोकन करवाए अन्यथा जनता में बहुत आक्रोश की स्थिति पैदा हो रही है,उन्होंने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं के घर में पुराना मीटर भी लगा है बगल के घर में नया मीटर लगा है उनका उपयोग बराबर है लेकिन बिल में दोगुने का अंतर है.एक ही लाइन में नया पुराना दोनों मीटर लगाकर भी देखा गया है जिसमे स्मार्ट मीटर ज्यादा रीडिंग देता है.भाजपा पार्षद

ने अनुरोध किया है कि इस विषय क़ो प्रथमिकता पूर्वक जनहित में रखते हुए इस गंभीर समस्या का निराकरण करें*

Next Post

कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा - विश्वामित्र 

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -सिहावल विधायक ने मंडल बहरी एवं सिहावल कार्यसमिति बैठक को किया संबोधित   नवभारत न्यूज बहरी 15 जुलाई।विधानसभा सिहावल अंतर्गत मंडल बहरी एवं मंडल सिहावल की कार्यसमिति की बैठक विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न […]

You May Like