सतना।भाजपा पार्षद अभिषेक तिवारी अंशु ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को पत्र सौप कर स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कतों के शीध्र समाधान की मांग की.
अंशु ने पत्र में बताया है कि नितिगत निर्णय के बाद स्मार्ट मीटर लगाए गए किन्तु इनके लगने के बाद के जब से यह स्मार्ट मीटर लगे हैं पूरे नगर निगम क्षेत्र में लोगों के बिल दो गुना से भी अधिक आ रहे हैं कृपया संबंधित अधिकारीयों क़ो इस सम्बन्ध में आदेशित करें तथा पुनः अवलोकन करवाए अन्यथा जनता में बहुत आक्रोश की स्थिति पैदा हो रही है,उन्होंने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं के घर में पुराना मीटर भी लगा है बगल के घर में नया मीटर लगा है उनका उपयोग बराबर है लेकिन बिल में दोगुने का अंतर है.एक ही लाइन में नया पुराना दोनों मीटर लगाकर भी देखा गया है जिसमे स्मार्ट मीटर ज्यादा रीडिंग देता है.भाजपा पार्षद
ने अनुरोध किया है कि इस विषय क़ो प्रथमिकता पूर्वक जनहित में रखते हुए इस गंभीर समस्या का निराकरण करें*