भाजपा पार्षद पति की गुंडई पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
जबलपुर: डॉ राधाकृष्णन वार्ड की भाजपा पार्षद पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। जिसके विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को पीडि़त के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। इस मामले पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया भाजपा के नेताओं को कानून का डर नहीं है। शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। कुछ दिन पहले घमापुर थाने में भाजपा के बड़े नेता ने सी एस पी को थाने के अंदर घुस कर मरने की धमकी दी थी और अब डॉ राधाकृष्णन वार्ड की भाजपा पार्षद माधुरी सोनकर के पति राजेश सोनकर बाबू अपने साथियों के साथ एक दलित युवक अमन चौधरी की पिटाई की।
युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह निर्माणाधीन सडक़ पर उसका पैर पड़ गया था, जिससे गुस्साए भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ युवक की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते मामूली धाराएं लगाकर आरोपियों को छोड़ दिया। ज्ञापन सौंपते समय पूर्व विधायक संजय यादव, संतोष पंडा, सत्येंद्र चौबे, ताहिर अली, संजय अहिरवार, रविंद्र गौतम, श्रीमती कमलेश यादव, श्रीमती रेखा जैन, पूजा सिंह, रूबी बग्गन, रितेश बंटी गुप्ता, प्रवेंद्र चौहान, रितेश नोतनानी, संदीप जैन, कलीम खान, शुभम अग्रवाल, रंबल विश्वकर्मा मो अदनान, राकेश चौधरी, असलम खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।