सफर के दौरान चार यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी

भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों में नहीं थम रही वारदातें

भोपाल. 2 अक्टूबर. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थम नहीं रही हैं. पिछले चौबीस घंटों में सफर के दौरान चार यात्रियों की जेब से कीमती मोबाइल फोन चोरी हो गए. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी प्रेमशंकर अपने रिश्तेदारों के साथ अमरकंटक एक्सप्रेस में भोपाल से इटारसी जा रहे थे. उन्होंने अपना मोबाइल फोन शर्ट की जेब में रखा था. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आने से दो मिनट पहले देखा तो मोबाइल चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत साढ़े बारह हजार रुपये बताई गई है. सिवनी निवासी प्रवीण श्रीवास्तव ओवरनाइट एक्सप्रेस से जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन की यात्रा कर रहे थे. ट्रेन से उतरने के बाद वह ओवर ब्रिज पर पहुंचकर आराम करने लगे. इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल हाथ में पकड़ा हुआ था. कुछ देर बाद नींद खुली तो मोबाइल फोन गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है. बर्थ पर रखा मोबाइल चोरी चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी प्यारेलाल पाल रीवांचल एक्सप्रेस में सतना से रानी कमलापति स्टेशन आए थे. इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल फोन बर्थ पर रख दिया था. कुछ देर बाद देखा तो साढ़े बारह हजार रुपये कीमत का मोबाइल गायब था. इसी प्रकार होशंगाबाद निवासी उमेश कुमार जबलपुर से इटारसी पहुंचे थे. इटारसी से भोपाल आने के लिए वह कामायनी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठ गए. भोपाल स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय किसी ने कुर्ते की जेब में रखा साढ़े तेरह हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया. जीआरपी सभी मामलों में जांच कर रही है.

Next Post

पिस्टल-कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 2 अक्टूबर. तलैया थाना पुलिस ने एक आदतन अपराधी को देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात की नीयत से पिस्टल लेकर घूम रहा था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ […]

You May Like