शिवपुरी,13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अनुविभागीय मुख्यालय करेरा में अनाज मंडी के पास आज पुलिस ने घेराबंदी कर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर, उसके पास से लगभग पांच हजार रुपए मूल्य की स्मैक जब्त की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की करेरा थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर अनाज मंडी के पास एक व्यक्ति को स्मैक बेचने का प्रयास करते देखा। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी का नाम नवल सिंह बताया गया है। उसके पास से अवैध 51 ग्राम से अधिक स्मैक तथा तौलने वाला कांटा बरामद हुआ है। जब्त स्मैक का अनुमानित बाजार मूल्य पांच लाख रुपए बताया गया है। इस आरोपी को पहले भी नशीले पदार्थों के मामले में पकड़ा जा चुका है।