भिंड: मरीज को पीठ पर लादकर ले जाना पडता है अटेंडरों को,डाक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला चिकित्सालय मे मरीजों की सुविधाओ के लिये व्हील चेयर और स्ट्रैचर के अभाव मे पत्नी ने अपने पति के शरीर का बोझ पीठ पर उठाते हुऐ बीमार पती को ट्रामां सेंटर से वार्ड मे भर्ती कराया,
इन दिनों जिला चिकित्सालय की हालत दयनीय बनी हुई है जिम्मेदार मौन ।