इंदौर। राऊ गोल चौराहे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे युवक को मामूली चोटें आईं।
राऊ पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय अनिता (पत्नी देवेंद्र), निवासी भोघाखेड़ी के रूप में हुई है। अनिता अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक युवक को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।